पूर्व सीएम उमा बोलीं काशी –मथुरा हिंदुओं को सौंपना ही समाधान; काशी को लेकर अदालत के फैसले पर उमाभारती का बयान
पूर्व सीएम उमा बोलीं काशी –मथुरा हिंदुओं को सौंपना ही समाधान; काशी को लेकर अदालत के फैसले पर उमाभारती का बयान
भोपाल। काशी स्थित ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट के फैसले को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने खुशी जाहिर की है। उमा ने कोर्ट से आये फैसले को सुखद बताया है। साथ ही सोशल मीडिया पर इस बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने वर्ष 1991 और 1993 की बात कर पुरानी यादों का जिक्र किया है।
सोशल मीडिया पर लिखा- 1991 में मैंने संसद में प्रस्ताव रखा था
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या काशी और मथुरा को लेकर उन्होंने वर्ष 1991 में संसद में प्रस्ताव रखा था और इन तीनों जगह को हिंदुओं को सौंपने की बात की थी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया की वर्ष 1993 में उनके द्वारा ज्ञानव्यापी की दीवारों पर अंकित मूर्तियों की पूजा की गई थी।
काशी और मथुरा को हिंदुओं को सौंपना सम्पूर्ण समाधान : उमा
इन सभी बातों को बताते हुए उमा ने वाराणसी जिला कोर्ट के फैसले का जिक्र कर यह लिखा ‘मेरा अनुरोध है कि अयोध्या की तरह काशी और मथुरा में भी मूल स्थान पर मंदिर बनाया जाए और पूजा का अधिकार मिले’। उमा ने अपने इस पोस्ट में आखिर में काशी और मथुरा को हिंदुओं को सौंपने की बात कर लिखा है कि “यही संपूर्ण समाधान है”।