’’मेरी खोज पेटिंग’’ प्रतियोगिता 3 फरवरी को संग्रहालय में आयोजित होगी

’’मेरी खोज पेटिंग’’ प्रतियोगिता 3 फरवरी को संग्रहालय में आयोजित होगी

भारतीय संस्कृति विधि इंटेक नई दिल्ली की विरासत शिक्षा और संचार सेवा प्रभाग के मार्गदर्शन में मुरैना चेप्टर की ’’मेरी खोज’’ विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता 3 फरवरी को अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित की गई है।

श्री अशोक शर्मा ने बताया कि मेरी स्मारक-मेरी खोज निबंध प्रतियोगिता में पोस्टर और मुरैना जिले की स्थानीय विरासत जिसमें पोस्टर 1-3 का कागज पर बनाना होगा एवं 200 शब्दों का लेख ए-4 साइज कागज पर होना चाहिये। यह प्रतियोगिता केवल कक्षा 7 से 9वीं तक के विद्यार्थियों के लिये होगी। सभी प्रतियोगियों को बाद में प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के अनुसार पुरातत्व संग्रहालय में श्री अशोक शर्मा के मोबाइल नंबर 7000992083 पर संपर्क कर सकते है।

Back to top button