चम्बल कमिश्नर श्री दीपक सिंह व कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के भ्रमण की तैयारियों का किया अवलोकन
चम्बल कमिश्नर श्री दीपक सिंह व कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के भ्रमण की तैयारियों का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 फरवरी 2024 को मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री मुरैना में अहमदाबाद-ग्वालियर उड़ान का उद्घाटन सहित रोजगार दिवस कार्यक्रम और जन आभार यात्रा में सम्मिलित होंगे। इस संबंध में चम्बल कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बैठक व्यवस्था, एनआईसी कक्ष का अवलोकन किया।
उन्होंने वीसी के माध्यम से भोपाल क्नेक्टिविटी के संबंध में जुड़कर टेस्टिंग की। उन्होंने अधिकारियों को बैठक व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार से निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, संयुक्त कलेक्टर श्री शुभम शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री सुनील त्यागी, ई-गर्वेनेंस मैनेजर श्री मनीष शर्मा सहित अन्य संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।