प्रशिक्षणार्थी स्वयं का व्यवसाय पूर्ण मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से करें – श्री आरसी भण्डारी; निःशुल्क महिला टेलरिंग प्रशिक्षण सम्पन्न

प्रशिक्षणार्थी स्वयं का व्यवसाय पूर्ण मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से करें - श्री आरसी भण्डारी; निःशुल्क महिला टेलरिंग प्रशिक्षण सम्पन्न

सेन्ट आरसेटी मुरैना द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की गरीब बेरोजगार महिलाओं को 30 दिवसीय निःशुल्क महिला टेलरिंग का प्रशिक्षण 28 दिसम्बर से 30 जनवरी 2024 तक संचालित किया था, जिसका समापन मंगलवार को हुआ। आरसेटी के निदेशक श्री आर.सी. भण्डारी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बैंक से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थी अपना स्वयं का व्यवसाय पूर्ण मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से करें।

जिससे महिलाऐं प्रशिक्षण पश्चात् स्वयं स्वावलम्बी होकर स्व-रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर हो सके। यह प्रशिक्षण 25 लोगों ने प्राप्त किया, जो मुरैना जिले के विभिन्न स्थानों से थीं। इस अवसर पर फैकल्टी श्री सचिन बंसल, सहायक श्री दीपक शाक्य एवं डी.एस.टी श्रीमती पूजा शर्मा मौजूद थीं।

Back to top button