सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे – कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना; मुख्यमंत्री 1 फरवरी को मुरैना आयेंगे
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे - कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना; मुख्यमंत्री 1 फरवरी को मुरैना आयेंगे

प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिये प्रयत्नशील है। पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 फरवरी को प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस को गल्ला मंडी में संबोधित करेंगे।
इसलिये मुरैना की जनता से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक अपने मुख्यमंत्री का उपस्थित होकर स्वागत करें। यह बात उन्होंने जनपद पंचायत मुरैना के सभागार में संबोधित करते हुये जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं सचिवो से कही। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, जनपद अध्यक्ष श्री मोहर सिंह कंषाना, जनपद सीईओ श्री महावीर जाटव, खण्ड स्तर के अधिकारी, सरपंच, सचिव और जनपद सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एपीओ श्री रविन्द्र तोमर ने किया।
मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रथम नगर आगमन पर मुरैना उनका आत्मीय स्वागत करे और उनको सुनें, जो लोग अभी भी जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित है, उन्हें लाभान्वित कराना मेरी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अलावा अन्य मंत्री एवं भोपाल से प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी भी आपके मुरैना में उपस्थित होंगे।