राष्ट्रिय मतदाता शपथ समारोह का आयोजन

राष्ट्रिय मतदाता शपथ समारोह का आयोजन

आज दिनांक : 25.01.2024 को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक प्रांगण झाँसी में मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अधिकारियों व कर्मचारियों ने भारत की संवैधानिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” की शपथ दिलायी I इसी क्रम में मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया |

शपथ इस प्रकार है, “हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।” इस अवसर पर आयोजित “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” शपथ कार्यक्रम थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” पर आधारित थी I

Back to top button