ग्वालियर वासी श्रीराम शोभा यात्रा समिति द्वारा निकाले जाने वाली बधाई एवं श्रीराम गंगाजल कलश यात्रा में देंगे अपनी आस्था की आहुति
ग्वालियर वासी श्रीराम शोभा यात्रा समिति द्वारा निकाले जाने वाली बधाई एवं श्रीराम गंगाजल कलश यात्रा में देंगे अपनी आस्था की आहुति
अयोध्या में 500 वर्ष की लम्बी प्रतीक्षा के पश्चात होने जा रहे रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जो भक्तगण अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं उनके लिए श्री राम शोभा यात्रा समिति द्वारा बधाई एवं गंगाजल कलश यात्रा का आयोजन 22 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे जनकपुरी (सनातनधर्म मंदिर) से पनिकालने जा रही है । यह यात्रा जनकपुरी (सनातन धर्म मंदिर) से प्रारंभ होकर दाल बाजार, लोहिया बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सर्राफा होते हुये अयोध्या धाम (राम मंदिर पहुचेगी) ।
यात्रा के संयोजक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सोमवार 22 जनवरी को ग्वालियर वासी राम मय होकर ग्वालियर में जनकपुरी (सनातम धर्म मंदिर) से हनुमानगढ़ी (पाटणकर बाजार हनुमान मंदिर) होते हुए अयोध्या धाम (राम मंदिर) तक बधाई यात्रा एवं गंगाजल कलश यात्रा लेकर पहुंचेंगे ।
इस ऐतिहासिक दिन में प्रभु श्री राम की बधाई यात्रा अपनी ससुराल जनकपुरी से अनेकों उपहार के साथ हनुमानगढ़ी होती हुई अयोध्या धाम पहुंचेगी। यात्रा के बारे में और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस यात्रा के मुख्य आकर्षण तीन रथ होंगे , जिनमे से पहले रथ पर ग्वालियर संभाग की पांच नदियों से लाया गया पवित्र जल एवं गंगाजल से भरा कलश रखा जावेगा जो सबसे आगे चलेगा ।
यात्रा में दूसरे रथ पर प्रभु राम की ससुराल जनकपुर से लाये गए अनेकों उपहार रखे जाएंगे एवं तीसरे रथ पर स्वयं प्रभु राम विराजित होंगे । इसके अतिरिक्त इस यात्रा में घोड़े , एनसीसी बैंड, सदा बैंड, झांझर बैंड, शंखनाद एवं हनुमान जी का चलित स्वरूप भी दर्शाया जाएगा।
इस यात्रा की एक और खास बात यह है कि इसका सजीव प्रसारण किया जाएगा एवं एक लिंक सोशल मीडिया पर साझा की जाएगी ताकि कोई भी किसी भी जगह इस यात्रा को लाइव देख सकता है । इस यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले घरों से महिलाएं, बच्चे एवं युवक युवतियां पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे । 200 से भी ज्यादा सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा बधाई एवं कलश यात्रा का यात्रा मार्ग में ही जगह-जगह स्वागत करने के लिए भी अनुरोध किया गया है ।
मुकेश अग्रवाल ने आगे बताया कि इस यात्रा का एक और आकर्षण होगा वह होगा मराठा बैंड जो जनकपुरी में यात्रा की विदाई होने तक अपनी प्रस्तुति देगा एवं फिर अयोध्या धाम राम मंदिर में यात्रा की अपनी मधुर ध्वनि से अगवानी के समय प्रस्तुति देगा । अयोध्या धाम में आतिशबाजी के साथ ही 21000 लड्डुओं का प्रसाद एवं भंडारे के साथ इस बधाई यात्रा एवं गंगाजल कलश यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
तत्पश्चात यह पवित्र गंगाजल कलश अयोध्या धाम राम मंदिर में रखा जाएगा और एक निश्चित तिथि पर श्री राम शोभायात्रा समिति एवं ग्वालियर के भक्तों के द्वारा यह पवित्र जल अयोध्या जी ले जाया जाएगा जहां पर इससे प्रभु राम का अभिषेक किया जाएगा ।
इस यात्रा में अपनी भागीदारी देने के लिए ग्वालियर शहर के लगभग सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिष्ठित गणमान्य जनों ने अपनी स्वीकृति दी है । यात्रा के संयोजक मुकेश अग्रवाल ने यात्रा में सम्मिलित होने के लिए सभी राम भक्तों का आह्वान किया है कि वह यथासंभव हो सके तो पीले अथवा केसरिया वस्त्र धारण कर इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी भागीदारी दें ।
तत्पश्चात यह गंगाजल अयोध्या में प्रभू राम के अभिषेक के लिये भेजा जावेगा
श्रीराम शोभा यात्रा समिति की वैठक आज दिनांक 11 जनवरी को मुकेश अग्रवाल के शारदा विहार स्थित निवास पर सम्पन्न हुई, जिसमें समिति की ओर से जानकारी देते हुये मुकेश अग्रवाल जी ने बताया कि इस भव्य गंगाजल कलश यात्रा में प्रभु राम के अभिषेक के लिये भेजे जाने वाले पवित्र कलश में ग्वालियर संभाग की सभी पवित्र नदियों का जल एवं ग्वालियर वासियों की पवित्र भावनाओं का समिश्रण कलश में समाया हुआ है।
जिसके माध्यम से ग्वालियर वासी अपनी पवित्र भवनायें अयोध्या में सम्पन्न होने जा रहे प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रभु के चरणों में भावनायें अर्पण कर रहे है। मुकेश अग्रवाल जी ने ग्वालियर वासियों से भावनात्मक अपील की है, कि अधिक से अधिक संख्या में ग्वालियर वासी इस पवित्र गंगाजल कलश को स्पर्ष करें एवं यहीं से प्रभु राम के प्रति अपनी आस्था एवं भक्ति व्यक्त करें।