नेहरू युवा केन्द्र ने आयोजित की एक मिनट शो प्रतियोगिताएं , पुरस्कार पाकर झूम उठे युवा
नेहरू युवा केन्द्र ने आयोजित की एक मिनट शो प्रतियोगिताएं , पुरस्कार पाकर झूम उठे युवा
अम्बाह/मुरैना। नेहरू युवा केन्द्र मुरैना द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिठौरा कलां में हुआ। इस अवसर पर छात्र छात्राओं और युवाओं के लिए एक मिनट शो के अंतर्गत के कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । जो शैक्षिक , बौद्धिक, शारीरिक, कौशल , संस्कृति और सामान्य ज्ञान पर आधारित होने के साथ -साथ मनोरंजनात्मक भी थीं ।
जैसे – एक मिनट के अंदर बैलून फुलाना, सुईयों में धागा डालना, टमाटर, मटर, गाजर,केले , अमरूद,लाई के लड्डू खाना,शर्ट के बटन लगाना और खोलना ,आटे के नीचे रखी टाफियों को मुंह से निकालना, बैठकें लगाना,अ से ज्ञ तक हिंदी के वर्ण लिखना, अपने विद्यालय के शिक्षकों के नाम लिखना, फलों, सब्जियों, राज्यों की राजधानियों के नाम लिखना आदि गतिविधियां सम्मिलित थीं।
जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भागीदारी कर भरपूर लुत्फ उठाया । प्रतियोगिताओं में प्रत्येक समूह के लिए टास्क का आबंटन लाटरी पद्धति से किया गया था। जिसमें समूह के प्रतिभागियों में से एक मिनट के अंदर दिए गए टास्क में सर्वाधिक उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रतिभागी को अगले चरण के लिए चुना गया तथा अंतिम चरण में सर्वाधिक उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार के लिए चुना गया।
ये प्रतियोगिताएं छात्र और छात्रा दो समूहों में आयोजित की गईं थीं। छात्र समूह में आकाश ने प्रथम,पुलंदर ने द्वितीय और सूरज ने तृतीय तथा छात्रा समूह में मेहरून बानो ने प्रथम, पप्पी कुशवाह ने द्वितीय और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक राकेश सिंह तोमर, राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त अम्बाह के रासेयो अधिकारी विजय शर्मा , विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आनंद शर्मा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी वर्षा गोयल, शिक्षक धर्मवीर वर्मा, ममता नरवरिया, प्रदीप राजपूत,मनोज बझैया, अर्चना धाकड़ और योगेन्द्र शर्मा मौजूद थे।