खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से दूध की गाड़ियों को रोककर नमूने लेने की कार्यवाही की

खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से दूध की गाड़ियों को रोककर नमूने लेने की कार्यवाही की

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर अभिहित अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन मुरैना के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल ने मुरैना जिले के तीन स्थानों पर चैकिंग पॉइंट लगाकर वहां से परिवहन होने वाले खाद्य पदार्थो को चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से मौके पर जांच की।

13 जनवरी को मुरैना जिले की सीमा बानमौर थाने के सामने, 17 जनवरी को मुरैना जिले की सीमा सरायछैला थाने के सामने और 18 जनवरी को टैंटरा थाने के सामने पुलिस बल के साथ दूध की गाड़ियों को रोककर चलित लैब के साथ जांच के लिये नमूने लेने की कार्यवाही की गई। चलित लैव प्रयोगशाला से जांच करने पर प्राथमिक रूप से नकारात्मक परिणाम आने पर उस दूध का नमूना लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल जांच के लिये भेजे गये।

18 जनवरी को सीएम राइज स्कूल सबलगढ़ में चलित प्रयोगशाला के माध्यम से मिलावट के विरूद्ध छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। मौके पर छात्र-छात्राओं को खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच के लिये प्राथमिक परीक्षण करके समझाया गया। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती किरन सेंगर, श्री अनिल प्रताप सिंह परिहार और श्री गिरीश राजौरिया मौजूद थे।

Back to top button