शीतलहर को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर ने मंगलवार को रात्रि में नगर भ्रमण किया

शीतलहर को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर ने मंगलवार को रात्रि में नगर भ्रमण किया

विगत दिनों से लगातार शीतलहर चल रही है। इस संबंध में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने नगर निगम मुरैना के अंतर्गत मंगलवार को देर रात्रि तक रेन बसेरा, हॉस्पीटल, रेलवे स्टेशन आदि का भ्रमण कर व्यवस्था को देखा। इस अवसर पर नगर निगम के जनसम्पर्क श्री रहीम चौहान, उद्यान प्रभारी श्री सूरज तोमर अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना रात्रि 9 बजे रेल्वे स्टेशन पहुंचे, जहां जलाव जलते हुये पाया गया। उन्होंने यात्रियों से अलाव के बारे में विस्तार से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि निगम द्वारा जलाने के लिये लकड़ी प्राप्त हो रही है। लकड़ी की मात्रा थोड़ी बढ़ा दी जाये। इसके बाद कलेक्टर गोपीनाथ की पुलिया पहुंचे, जहां उन्होंने जलाव जलाने की बात लोगों से पूछी।

मौके पर सुनील माहौर ने बताया कि जलाव तो जलता है, पर लकड़ी कम होने के कारण जल्दी बुझ जाता है। कलेक्टर ने लकड़ी बढ़ाने के निर्देश सूरज तोमर को दिये। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर जल रहे अलाव का औचक निरीक्षण किया। वहां बहुत तादात में लोग अलाव पर हाथ सेक रहे थे, लोगों ने कहा कि निगम की अच्छी व्यवस्थायें है, प्रतिदिन अलाव लेट जलाया जाता है, सर्दी के हिसाब से 4 या 5 बजे शाम को जलाना प्रारंभ करा दिया जाये।

इसके बाद कलेक्टर फायरबिग्रेड, ओव्हरब्रिज और पुराना स्टेण्ड निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर ने नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देश दिये कि लोहपीटा समुदाय के लोगों के लिये कोई छत का सैड सर्दियों के समय सिर छिपाने के लिये मिले, तो इस पर भी ध्यान दिया जाये।

Back to top button