गणतंत्र दिवस पर झांकियों के लिये निर्णायक दल गठित

गणतंत्र दिवस पर झांकियों के लिये निर्णायक दल गठित

गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2024 को मनाया जाना है। सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले होंगे। गणतंत्र दिवस पर प्रदेश सरकार की थीम पर झांकियां निकाली जायेंगी।

झांकियों के लिये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर निर्णायक दल गठित किये गये है। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पुरस्कार प्रदान करने के लिये ये दल निर्णय देंगे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक, मत्स्योद्योग के सहायक संचालक और जिला खनिज अधिकारी दल में रहेंगे। ये अधिकारी पुलिस परेड ग्राउण्ड पर 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर झांकियों का निर्णय जिला नोडल को देंगे।

झांकियों की फायनल अवलोकन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत 24 जनवरी को करेंगे। 26 जनवरी को झांकियां पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रातः 7 बजे पहुंचना अनिवार्य रहेंगी।

झांकियों में ट्रेक्टर-ट्रॉली की व्यवस्था संबंधित विभाग करेंगे। झांकियां सुंदर, सालीन एवं राष्ट्रीय भावना के अनुरूप होनी चाहिये। झांकियों में मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों के फोटो जनसम्पर्क विभाग की बेवसाइट उचपदविण्वतहण्पद से प्राप्त किये जा सकते है।

झांकियों में महिला एवं बाल विकास, कृषि, स्वास्थ्य, नगर पालिक निगम मुरैना, शिक्षा, वन, आदिम जाति कल्याण, उद्यानिकी, जिला पंचायत, बेटनरी एवं पीएचई विभाग द्वारा लगाई जायेंगी।

Back to top button