अपनी बिटिया को अच्छी तालीम दें:–डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी
अपनी बिटिया को अच्छी तालीम दें:–डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी

ग्वालियर बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की ओर से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में वार्ड 49 की उपाध्यक्ष पम्मी खान ने बताया कि संस्था द्वारा वार्ड 51 आपगंज में रहने वाली तबस्सुम इकराम अली की बिटिया आरिबा अली का कन्यापूजन संस्था की प्रदेश संयोजक डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बिटिया के कन्यापूजन के साथ माता तबस्सुम को सम्मानित कर कहा की आप अपनी बिटिया को अच्छी तालीम दें। इस अवसर पर इनकी बड़ी बिटिया अलीना को भी मोती की माला पहनाकर कर प्रोत्शाहित किया।
तत्पश्चात संस्था की सभी सदस्यों ने परिवार को कहा”मुबारक हो बेटी हुई है”। इस अवसर पर बिटिया के दादा एहसान खान अली,पम्मी खान,दादी मेहरून अली चाचा रिजवान अली, अलीशा अली,रानी, सननौ,फिरदौस प्रमुख रूप से उपस्थित थी।