सड़क सुरक्षा के संबंध में यातायात प्रभारी एवं एनसीसी कैडिटों ने रैली निकाली
सड़क सुरक्षा के संबंध में यातायात प्रभारी एवं एनसीसी कैडिटों ने रैली निकाली
सड़क सुरक्षा एवं थैलेसीमिया सिकल जनजागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 13 जनवरी को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं थैलेसीमिया सिकल जनजागरूक अभियान के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं आर.जी. महाविद्यालय मुरैना के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 10ः30 बजे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ट्रेफिक पुलिस मुरैना के निरीक्षक श्री रोहित कुमार यादव एवं 8 म.प्र. बटालियन एन.सी.सी. ग्वालियर के सूबेदार श्री ईश्वर राव द्वारा एन.सी.सी. कैडिटों को व्याख्यान के माध्यम से यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
निरीक्षक यादव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में देश में प्रति 3 मिनट में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। यातायात नियमों का पालन करनेहाईवे पर वाहन की गति, रोड़ पर लगे हुये साइन बोर्ड एवं ट्रेफिक लाईट पर ध्यान देने की बात पर जोर दिया।
सूबेदर श्री ईश्वर राव द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेड पहनना एवं सीटबैल्ट लगाना, मोबाईल का उपयोग ना करना एवं साउण्ड सिस्टम को कम आबाज में चलाने और सड़क सुरक्षा के लिये यातायत नियमों का पालन करने की बात कही गई। एन.सी.सी. अधिकारी मेजर आरएस. किरार द्वारा सभी कैडिटों को यातायत नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उपस्थित कैडिटों द्वारा एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।
रैली को निरीक्षक यादव एवं सूबेदार ईश्वर राव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर महाविद्यालय से रवाना किया गया। यह रैली महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर विस्मिल चौक से होते हुये न्यू कलेक्ट्रेट, आर टी ओ ओवर ब्रिज, बैरियर चौराहा जौरा रोड़ से होते हुये शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में सम्पन्न हुई। दोपहर 2ः00 बजे पुनः थैलेसीमिया सिकल जनजागरण अभियान रैली एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया।
व्याख्यान में प्रो. श्रीमती अल्का वार्ष्णेय द्वारा थैलेसीमिया के मेजर व माइनर विषय के बारे में बताया कि यह आनुवांशिक विकारों का एक समूह है जो हीमोग्लोबिन की में अमीनो एसिड शृंखलाओं के निर्माण में असंतुलन होने की वजह से होता है तथा इसके कारण, लक्षण व उपचार के विषय में कैडिटों को जानकारी दी। सिकल सेल एनीमियां भी एक अनुवांशिक रोग है जिसमें आर.बी.सी. हसिये के आकार की हो जातीं हैं तथा आक्सीजन का परिवहन ठीक से नहीं हो पाता है।
इस रोग के कारण व उपचार के बारे में भी कैंडिटों को जानकारी दी। व्याख्यान उपरांत थैलेसीमिया सिकल जनजागरण अभियान रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से इस रोग से बचाव के लिये कैडिटों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में निरीक्षक रोहित सिंह यादव एवं सूबेदार ईश्वर राव को प्राध्यापक राजनीति शास्त्र एवं एन.एस.एस. अधिकारी डॉदिलीप कटारे द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर आभार प्रकट किया गयाकार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक अर्थशास्त्र एवं एन.सी.सी. अधिकारी मेजर राजवीर सिंह किरार द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में आर.जी. कालेज के एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट मुस्ताक अली, दीवान अनिल कुमार, हबलदार दीवान सिंह, डॉआर.एल. सखवार, डॉआर.पी. सिंह, डॉ प्रदीप सिकरवार एवं 97 एन.सी.सी. कैडिट उपस्थित हुये।