’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ जिले के 14 ग्रामों में पहुंची

’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ जिले के 14 ग्रामों में पहुंची

मुरैना 10 जनवरी 2024/’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ जिले में लगातार आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के तहत लगाए गए शिविरों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से शासन की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जा रही है। इसी के तहत बुधवार को जिले के 7 विकासखण्डों के 14 ग्रामां में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ पहुंची।

’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ विकासखण्ड सबलगढ़ के ग्राम बेरखेडा, पहाडगढ़ के ग्राम सेंथरी, कैलारस के ग्राम पलिखिनी, जौरा के ग्राम गुढ़ाचम्बल, वरहाना, मुरैना के ग्राम मडराई, सिकरोडी, किशनपुर, माधौपुरा, अम्बाह के ग्राम जल का नगरा, कुकथरी और पोरसा विकासखण्ड के ग्राम विजयगढ़ में पहुंची।

यात्रा के दौरान आईईसी वैन (प्रचार रथ) के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा का वीडियो भी प्रसारित किया गया, जिसे उपस्थित ग्रामीणजनों ने देखा और सुना।

कार्यक्रम में शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों ने ’’मेरी कहानी-मेरी जुबानी’’ के अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य, उज्जवला योजना, पीएम किसान, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन सहित विभिन्न विभागों की स्टॉल भी लगाई गईं, जिसमें ग्रामीणजनों ने योजनाओं की जानकारी ली और आवेदन भी किये।

ग्राम पंचायत जल का नगरा, कुकथरी में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ पहुंची
अम्बाह विकासखण्ड के ग्राम जल का नगरा और ग्राम कुकथरी में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ पहुंची। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कु. मधुरिमा तोमर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बाह श्रीमती सुमन चक चौहान, सरपंच श्री रामलाल प्रजापति, सचिव श्री भूरे सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में सीता तोमर दीदी ने स्व-सहायता समूह की अपनी कहानी अपनी जुवानी सुनाई।

Back to top button