सबकी एक ही राय कि – दगाबाजियों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए

सबकी एक ही राय कि - दगाबाजियों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए

• चुनाव में मिली हार के कारणों पर कांग्रेस में हो रही चर्चा

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा चुनाव हारे उम्‍मीदवारों की बैठक में ज्‍यादातर लोगों की राय एक जैसी रही।ज्‍यादातर नेताओं का कहना था कि बडें लोगों ने जो गुर्गे पाल रखे हैं वे अब सांप बन गये हैं। यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो आने वाले चुनाव में भी पहले की तरह ही परिणाम आयेंगे।बता दें कि इन दिनों कांग्रेसके नये प्रदेश मुखिया लगातार हार के कारणों पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। यही कारण है कि इन दिनों संवाद कार्यक्रम चल रहा है।

इनका कहना था कि –
बता दें कि इस कार्यक्रम में इसमें गुना सीट से हारे प्रत्याशी पंकज कनेरिया ने कहा, ‘पार्टी में आस्तीन के सांप नहीं, खुले सांप घूम रहे हैं। ये बड़े नेताओं के पाले हुए होते हैं। हम अपनी बात कहां रखें ? ‘ऐसे लोगों से पूछा जाना चाहिए कि जो आरोप आपके ऊपर कैंडिडेट ने लगाए हैं, उस पर क्या कहेंगे? यदि शिकायत सच निकलती है तो सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’

मुंगावली (अशोकनगर) से प्रत्याशी रहे राव यादवेंद्र सिंह यादव ने कहा, ‘जो आस्तीन के सांप हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है। यदि एक्शन नहीं लेंगे तो आने वाले लोकसभा के चुनावों में ऐसे ही परिणाम आएंगे जैसे विधानसभा में आए हैं।’ यादव ने कहा, ‘उनके भाजपा यहां लाड़ली बहना चला। उन्होंने बहनों को फोन कर कहा कि यदि वोट नहीं दिए तो ये पैसे मिलना बंद हो जाएंगे। हमारे पास भी बहनों के मोबाइल नंबर थे, लेकिन हम प्रदेश स्तर से फोन नहीं करवा पाए।

Back to top button