स्वच्छता सर्वेक्षण में 6 नेशनल अवॉर्ड, 11 जनवरी को दिल्ली में मिलेगा; सबसे अहम बात कि इंदौर, भोपाल, अमरकंटक, महू-बुधनी को अवॉर्ड

स्वच्छता सर्वेक्षण में 6 नेशनल अवॉर्ड, 11 जनवरी को दिल्ली में मिलेगा; सबसे अहम बात कि इंदौर, भोपाल, अमरकंटक, महू-बुधनी को अवॉर्ड

भोपाल। अपना प्रदेश मप्र एक बार फिर सबसे आगे। बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में मध्यप्रदेश को 6 नेशनल अवॉर्ड मिलेंगे। पिछली बार सफाई में सिक्सर लगाने वाला इंदौर फिर नेशनल अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल हैं। भोपाल को बेस्ट कैपिटल सिटी या बेस्ट सस्टेनेबल कैपिटल अवार्ड भी मिलने की संभावना है। जानकारों का मानना है कि इस बार फिर से रैंकिंग भी सुधरने की उम्मीद है। पिछली बार छठीं रैंकिंग आई थी। अमरकंटक, महू और बुधनी भी नेशनल अवॉर्ड की कैटेगिरी में शामिल किए गए हैं। हालांकि, रैंकिंग और अवॉर्ड के बारे में 11 जनवरी को ही पता चल सकेगा। इस दिन दिल्ली में कार्यक्रम होगा।इंदौर स्वच्छता में लगातार 6 बार नंबर-1 रहा है। इस बार सातवें पॉजिशन पर आने की उम्मीद है। सभी छह अवॉर्ड राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पुरस्कार देंगी। राष्ट्रीय पुरस्कार के जोनल लेवल पर बुधनी का चयन किया गया है।

पहले मिले 16 अवॉर्ड, अबकी बार 18
बीते साल मध्यप्रदेश को कुल 16 अवॉर्ड मिले थे। इस बार 18 अवॉर्ड मिल सकते हैं। 11 जनवरी को दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम् में अवॉर्ड समारोह होगा।

सीएम और विजयवर्गीय होंगे शामिल –
खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में प्रदेश्‍ के सीएम डॉ. मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी भी समारोह में शामिल होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button