सीएम ने जबलपुर में रखी 400 करोड रूपये के विकास कार्य की आधा‍रशिला; डा मोहन यादव बोले विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं चलेगी

सीएम ने जबलपुर में रखी 400 करोड रूपये के विकास कार्य की आधा‍रशिला; डा मोहन यादव बोले विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं चलेगी

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को जबलपुर के दौरे पर हैं। सीएम बनने के बाद यादव का यह पहला दौरा है। यहां उन्होंने अफसरों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जिला स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी विकास कार्यों पर नजर रखेंगे। जबलपुर और उसके आसपास के संभाग में भविष्य के विकास की भरपूर संभावनाएं हैं। भविष्य में यहां से रोजगार के क्या साधन हो सकते हैं, कानून व्यवस्था और रोजगार की संभावनाओं को लेकर चर्चा की गई है।

लोकसभा चुनाव में मिलेगी प्रचंड बहुमत –
सीएम ने यहां 400 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। यहां उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। जन आभार यात्रा के दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। सभा में उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को लोग दिवाली मनाएंगे। अयोध्या जाने वाले राम भक्तों पर पुष्पवर्षा की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि भगवान राम के चरण पड़ने वाली हर जगह को तीर्थ स्थल बनाया जाएगा। उन्होंने दावा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।

भंवरताल आकर गौरवांवित महसूस कर रहा हूं –
मुख्यमंत्री मोहन यादव भंवरताल पार्क स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक, पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, आदिम जाति कल्याण मंत्री संपत्तिया उईके सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रानी दुर्गावती अमर रहे के नारे लगाए। इसके पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि रानी दुर्गावती की नगरी में आकर में खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। सरकार सभी अमर शहीदों को याद करते हुए विकास के पथ पर मध्यप्रदेश को आगे ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button