अजब संयोग – नये साल में पंचवेली रहेगी निरस्त

जिनका टिकिट बन गया है उनको कराना पडेगा निरस्त
भोपाल। पेंचवैली ट्रेन 29 दिसंबर से ट्रेन बंद रहेगी जो कि छह जनवरी तक नहीं चलेगी।रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर माह के अंतिम दिनों में इन ट्रेनों के बंद रखा जायेगा। इसके कारण नए साल का जश्न मनाने के लिए जिन्होंने ट्रेनों में पहले सें रिजर्वेशन करा लिया है उन्हें अब अपना टिकिट कैंसिल कराना पडेगा।
दरअसल पेंचवैली ट्रेन को रेलवे ने 29 दिसंबर से निरस्त कर दिया है। ऐसे में अब इस ट्रेन से भोपाल और इसके बाद आगे तक सफर करने का प्लान बनाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई है या फिर इन्हें अपना नए साल के जश्न की प्लानिंग कैंसिल कर दिया है। बड़ी बात है कि दिसंबर के बाद जनवरी में भी पेंचवैली ट्रेन को दोबारा निरस्त करना प्रस्तावित है।
ट्रेन 27 से 6 जनवरी तक रहेगी निरस्त
इंदौर-भोपाल के बीच संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नई रेल लाइन का मेन ट्रैक से जोड़ने का काम शुरू हो रहा है। इसके चलते पेंचवैली ट्रेन सहित 27 दिसंबर से 6 जनवरी तक कुल 38 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसी के चलते ट्रेन क्रमांक 19343 इंदौर सिवनी पेंचवैली ट्रेन 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक और ट्रेन क्रमांक 19344 छिंदवाड़ा से इंदौर पेंचवैली ट्रेन 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक निरस्त की गई है।
पहले भी रही है निरस्त
भोपाल-इटारसी रेलखंड पर बुधनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन के बीच 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक बुधनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर तीसरी रेल लाइन का कार्य होने से यहां का ट्रेन रूट प्रभावित हुई थी। ट्रेन क्रमांक 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक तथा 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त कर दी गई थी।