रात में तापमान में दर्ज हुई गिरावट , दिन में सर्द हवा से बढी ठिठुरन

भोपाल। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी और हवा का रुख बदलने से मध्यप्रदेश में रात के तापमान में बढ़त आई है। कुछ शहरों को छोड़ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री या इससे ऊपर पहुंच गया है। प्रदेश में शुक्रवार रात नौगांव (छतरपुर) सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम पारा 7 डिग्री दर्ज हुआ। पचमढ़ी में यह 8.4 डिग्री रहा।
शनिवार को ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और दूसरे शहरों में बादल छाए हुए हैं। धूप की चमक फीकी है। सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ाए हुए हैं।वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर मध्यप्रदेश में जरूर हो रहा है, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. सिंह ने बताया कि अगले 5 से 7 दिन तक प्रदेश में कहीं भी बारिश का अनुमान नहीं है।