यातायात के प्रति जागरूक करना आजकी सबसे बडी आवश्‍यकता; इंडियन आयल और भोपाल पुलिस का संयुक्‍त अभियान

यातायात के प्रति जागरूक करना आजकी सबसे बडी आवश्‍यकता; इंडियन आयल और भोपाल पुलिस का संयुक्‍त अभियान

भोपाल। शहरों में बढते परिवहन संशाधन और रोज बढती यातायात की समस्‍या से किस प्रकार निजात मिले इसको लेकर भोपाल पुलिस और इंडियन आयल कारपोरेशन ने एक संयुक्‍त अभियान शुरू किया है। इसका मुख्‍य ध्‍येय वाक्‍य है हमारा भोपाल सुरक्षित भोपाल। इसके अंतर्गत लोगों को खासकर जो किसी न किसी प्रकार का वाहन चला रहे हैं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और यह बात बताना कि हर काम जल्‍दबाजी में नहीं बल्कि बेहतर ढंग से करने का प्रयासकरें।

जीवन में जल्‍दबाजी बहुत बडी मुसीबत खडी कर सकती है इसलिए आराम से और औरों का भी ध्‍यान रखते हुए यातायात व्‍यवस्‍था को चलाया जाये। इसी मूल भावना के तहत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भोपाल यातायात पुलिस की एक संयुक्त सड़क सुरक्षा पहल “हमारा भोपाल, सुरक्षित भोपाल” 11 दिसंबर 2023 को श्री दीपक कुमार बसु, कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख, मध्य प्रदेश राज्य कार्यालय (आई.ओ.सी.एल. ), पी वी शुक्ल, आईपीएस, डीसीपी (यातायात) भोपाल शहरी और बीपी मोहंती जीएम (ल्यूब्स) एमपीएसओ की गरिमामय उपस्थिति में शुरू की जा चुकी है।

यातायात को लेकर शुरू की गई इस मुहिम के अवसर पर, पी वी शुक्ल ने सड़क सुरक्षा प्रोटोकॉल साझा किए, यातायात नियमों पर जोर दिया और संयुक्त पहल की सराहना की। श्री दीपक कुमार बसु ने अपने मुख्य संबोधन में सड़क सुरक्षा के लिए इंडियन ऑयल की टीम द्वारा अपने स्थानो पर की गई विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी और भोपाल यातायात पुलिस के अथक प्रयासों की सराहना की।

इस संयुक्त पहल के तहत, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भोपाल यातायात पुलिस को बैरिकेड्स और ट्रैफिक पोल साइनेज सौंपे, जो शहर में सुचारू यातायात बनाए रखने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न व्यस्त ट्राफिक चौराहों पर सड़क सुरक्षा नियमों का प्लैकार्ड के माध्यम से स्वयंसेवकों के द्वारा प्रदर्शन किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button