सरकार गठन होने के बाद हुई पहली जनसुनवाई; ‘लाड़ली बहना’ की नहीं आई किश्त तो कलेक्टोरेट पहुंची महिलाएं

सरकार गठन होने के बाद हुई पहली जनसुनवाई; 'लाड़ली बहना' की नहीं आई किश्त तो कलेक्टोरेट पहुंची महिलाएं

भोपाल। विधानसभा चुनाव के बाद सरकार का गठन भी हो गया और अब आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है। बता दें कि राजधानी भोपाल में पहली जनसुनवाई मंगलवार से शुरू हो गई। भोपाल के कलेक्टोरेट में एडीएम भूपेंद्र गोयल ने जनसुनवाई की। हालांकि, पहली जनसुनवाई में अपनी समस्याओं को लेकर कम लोग ही पहुंचे थे।इन सबके बावजूद गौर करने वाली बात यह रही कि अनेक महिलाएं इस बात की शिकायत लेकर आयी थीं कि उनकी लाडली बहनायोजना की किश्‍त नहीं आयी है। इसकी वजह वे जानना चाहती थीं।

चार महीने ही राशि नहीं डाली गई
मुख्‍य सिटी भोपाल से उत्‍तर दिशा स्थि‍त करोंद के मुल्ला कॉलोनी की विनीता जाट ने लाड़ली बहना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की। विनीता ने बताया कि मेरे अकाउंट में सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने की राशि ट्रांसफर नहीं की गई है। यह राशि मुझे तुरंत दी जाए।

जिम्‍मेदार अधिकारी आये थे देर से
इधर, जनसुनवाई में मौजूद रहने वाले अफसरों के नाम रजिस्टर में नोट किए गए। ताकि, गायब रहने या देरी से आने वालों पर कार्रवाई की जा सके। देरी से पहुंचे अफसरों को फटकार भी लगाई गई।

चुनाव के चलते लगी थी आचार संहिता
चुनाव की आचार संहिता 9 अक्टूबर से लागू हुई थी, जो 6 दिसंबर तक लागू थी, लेकिन 5 दिसंबर को आचार संहिता समाप्त हो गई थी। हालांकि, इस दिन जनसुनवाई नहीं हुई थी। जिसे इस मंगलवार से फिर से शुरू किया गया। कलेक्टर आशीष सिंह के पीएम दौरे कार्यक्रम में व्यस्त होने से एडीएम गोयल ने जनसुनवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button