मीडिया से बोले शिवराज – नए मुख्यमंत्री को मैं सदैव सहयोग करता रहूंगा; शिवराज से लिपटकर रोईं लाड़ली बहनें, मप्र नई उचाईयां छुएगा
मीडिया से बोले शिवराज - नए मुख्यमंत्री को मैं सदैव सहयोग करता रहूंगा; शिवराज से लिपटकर रोईं लाड़ली बहनें, मप्र नई उचाईयां छुएगा

भोपाल। मध्यप्रदेश में 18 साल तक मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले शिवराज ने मंगलवार को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हएु नये मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए भविष्य में सभी प्रकार के सहयोग देने की बात कही है । उन्होंने कहा, ‘मैं मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव और दोनों उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ला को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उनका अभिनंदन करता हूं।’शिवराज ने कहा, ‘विश्वास है कि मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार जो काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करेगी। प्रगति की दृष्टि से मध्यप्रदेश नई ऊंचाइयां छुएगा। मैं सदैव उनको सहयोग करता रहूंगा। आज मेरे मन में एक संतोष का भाव है। 2003 में उमा जी के नेतृत्व में भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनी थी। तिरंगा वाले प्रकरण में उन्होंने पद छोड़ा था, फिर गौर साहब और फिर मैं सीएम बना।’
शिवराज की इस मीडिया चर्चामें बडा भावुक पल देखने को मिला। गौर करने वाली बात यह है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सीएम हाउस में शिवराज सिंह से मुलाकात के दौरान लाड़ली बहनें रोने लगीं।इस अवसर पर शिवराज भी भावुक हो गए।जब मीडिया ने पूछा कि आखिरआप अपने लिए अब क्या मांगते हैं तो शिवराज का जवाब था कि अपने लिए मांगने से अच्छा मरना पसंद करूंगा।