केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिये ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’
जिले में संकल्प यात्रा के 7 रथ आयेंगे: 26 जनवरी तक करेंगे भ्रमण – कलेक्टर
नगरीय क्षेत्र में 3 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 4 रथ पहुंचेंगे
प्रतिदिन के रूट प्लान के अनुसार अधिकारी टीम गठित कर कार्य को प्राथमिकता दें
मुरैना 12 दिसम्बर 2023/केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही रोजगार मूलक योजनाओं में जन जागरूकता लाकर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक लेने के लिये जिले में 7 रथ 26 जनवरी तक ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत रूट अनुसार भ्रमण करेंगे। यह निर्देश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिला पंचायत के सभागार में बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक, डीआईओ एनआईसी श्री सुनील त्यागी, ई-गर्वेनेंस मैनेजर श्री मनीष शर्मा, कृषि, खेल विभाग के अधिकारियों सहित समस्त सीडीपीओ, बीईओ, बीआरसी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के संबंध में विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं के बारे में किस प्रकार से लोगों को लाभ दिलाया जाना है और लाभार्थी हितग्राहियों की सफलता की कहानियां, वीडियो पोर्टल पर अपलोड करना है। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी अपने अधीनस्थ खण्ड स्तर के अधिकारियों को रूटचार्ट का प्लान उपलब्ध करायें, उस हिसाब से प्रतिदिन कार्यक्रम की रूपरेखा उनके संज्ञान में होनी चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल सीईओ जिला पंचायत को नियुक्त किया है। प्रतिदिन की जानकारी से अवगत कराना अनिवार्य रहेगा।
कलेक्टर ने कहा कि रथ के पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग हेल्थ केम्प पहले से प्लानिंग करेगा, कार्यक्रम में जनसेवा मित्र, बैंक सखी लोगों को इंटरनेट बैकिंग के संबंध में लोगों को प्रेरित करेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग अपने विभाग से संबंधित योजनाओं कुपोषण से बाहर निकाले हुये बच्चों की सफलता की कहानियां, वीडियो तैयार करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि कृषि विभाग हर स्थल पर अपना ड्रोन डिमोस्टेशन करायेंगे, खेल विभाग भी फिट इंडिया के तहत प्रतियोगिता, खेल-कूद, खो-खो, कबड्डी आदि करायेंगे। कृषि विभाग स्वेल हेल्थ कार्ड वितरण करायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि हर कार्यक्रम में एक शपथ का आयोजन कराया जायेगा, जिसमें जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ शपथ का प्रारूप प्राप्त करके स्कूली बच्चों के माध्यम से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम एवं नगरीय निकाय यह सुनिश्चित कर कि 10 हजार की आवादी में एक दिन वेन का रूकवायें, वहां कार्यक्रम की भव्यता प्रदान करें। टेंट आदि लगवायें, लोगों को सम्मानित करें।