मप्र के नए सीएम होंगे मोहन यादव; दो नये डिप्‍टी सीएम , तोमर होंगे विस अध्‍यक्ष

मप्र के नए सीएम होंगे मोहन यादव; दो नये डिप्‍टी सीएम , तोमर होंगे विस अध्‍यक्ष

भोपाल। मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। भोपाल स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक जारी है। जिसमें प्रदेश के नए मुखिया के नाम पर मुहर लग जाएगी। बैठक में सबसे पहले वीडी शर्मा बोले, इसके बाद पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर संबोधित करते हुए यह बात कही है।

बैठक में पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्‌टर (सीएम हरियाणा), डॉ. के. लक्ष्मण (राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा) और आशा लकड़ा (राष्ट्रीय सचिव भाजपा) भी शामिल हैं। विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।
इधर, बीजेपी ऑफिस के बाहर सीएम शिवराज सिंह के समर्थन में ‘मामा-मामा’… ‘आंधी नहीं तूफान है – शिवराज सिंह चौहान है’ के नारे लगे। वहीं प्रहलाद पटेल के समर्थकों ने भी नारेबाजी की। पटेल का मोदी के साथ फोटो हाथों में लेकर शक्ति प्रदर्शन किया।

तोमर होगें विस अध्‍यक्ष
* पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विस अध्‍यक्ष बनाया जायेगा । यह फैसला पार्टी हाईकमान का है।
* विंध्‍य से राजेंद्र शुक्‍ल , देवडा होगें अब डिप्‍टी सीएम ।
* आठ दिनों से चला आ रहा सस्‍पेंस अब विराम लग गया है। पार्टी हाईकमान ने नये चेहरे काे आखिर कार खोज ही लिया।

डॉ. मोहन यादव का संक्षिप्‍त परिचय
• श्री यादव साल 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक बने थे।
• 2018 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में वह एक बार फिर निर्वाचित हुए और उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक बने थे
• वर्तमान में भी इसी सीट से तीसरी बार जीते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button