अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर जिला जेल मुरैना में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

मुरैना 11 दिसम्बर 2023/’’अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवसके अवसर पर जिला जेल मुरैना में “बंदियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का अधिकार-मानव अधिकार“ के विषय पर जागरूकता शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन” किया गया।

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसारप्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजाराम भारतीय, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री कैलाश शुक्ल के मार्गदर्शन में 10 दिसम्बर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर जिला जेल मुरैना में “बंदियों स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का अधिकार-मानव अधिकार“ के विषय पर जागरूकता शिविर एवं निरुद्ध बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 10 दिसम्बर, 2023 को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता शिविर में जिला न्यायाधीश श्री कैलाश शुक्ल ने जिला जेल मुरैना में निरूद्ध बंदियों को मानव अधिकारों के विषय में जानकारी देते हुए बंदियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सी.जे.एम. मुरैना श्री पुंजिया बारिया नेबंदियों को प्लीबारगेनिंग एवं निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। शिविर के दौरान बंदियों से उनको आ रही विभिन्न समस्याओं एवं स्वास्थ्य के संबंध में भी व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर जानकारी ली गई। इस अवसर पर जागरूकता शिविर के पश्चात् स्वास्थ्य विभाग मुरैना के सहयोग से जिला जेल मुरैना में निरूद्ध बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित बंदियों की स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा दल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही निःशुल्क दवा भी वितरित कराई गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी मुरैना श्री देवेश शर्मा, उपजेल अधीक्षक मुरैना श्री सुनीत शर्मा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीडॉ. राकेश शर्मा, डॉ. योगेश तिवारी, डॉ. श्रीकृष्ण यादव आदि चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button