(सफलता की कहानी) समूह से जुड़कर श्रीमती सुनीता शर्मा बनी आत्मनिर्भर

मुरैना 09 दिसम्बर 2023/पहाडगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पचोखरा निवासी श्रीमती सुनीता शर्मा स्व-सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बन गई है। वह अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिये पति का सहयोग कर रहीं है।

ग्राम पचोखरा निवासी श्रीमती सुनीता शर्मा बताती है, कि समूह में जुड़ने से पहले मेरे पास कोई कामकाज नहीं था, मेरे पति जो भी मेहनत मजदूरी करते थे, उसी से हम परिवार का भरण-पोषण कर पाते थे। वर्ष 2019 में आजीविका मिशन के तहत समूह का गठन किया। समूह में मुझे अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी। अब मैं समूह से जुड़कर अपना रोजगार चलाती हूँ, उससे पहले मेराकोई धंधा नही था। घर का सारा काम करती थी, अब समूह से जुड़करमेरी आर्थिक स्थिति सुधर गई है। मैं, मेरे पति और मेरे बच्चे अब बहुत खुशहै। समूह से जुड़कर मुझे आजीविका एक्सप्रेस मिली। जिससे मेरी आमदनी 10 से 12 हजार रूपये महीने हो जाती है। समूह से जुड़कर में सरकारी स्कूल का गणवेशका कार्य भी करती हूं, जिससे मेरी एक साल की आय 125000 रूपये हो जाती है। जिससे मेरे घर का गुजारा अच्छे से चल जाता है। समूह से जुड़कर मैं आत्मनिर्भर हो गई हूं।

आर.एन. टुण्डेलकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button