प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 31 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 31 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

मुरैना |मत्स्योद्योग विभाग के सहायक संचालक श्री अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि मुरैना जिले के अंतर्गत मत्स्य पालन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों हेतु जिसमें मत्स्य बीज उत्पादन हेतु बीज उत्पादन हैचरी की स्थापना, नवीन मत्स्यबीज संबर्धन हेतु पोखर, तालाब का निर्माण, नवीन तालाब, का निर्माण इनपुट्स क्रयकरण व्यय मिश्रित मत्स्य पालन, पंगेसियस मछली पालन, तिलापिया मछली पालन हेतु इनपुट्स की व्यवस्था सहित, रंगीन मछलियों की ब्रीडिंग एवं रियरिंग के लिए ईकाई की स्थापना, पुनः संचारी जल कृषि प्रणाली (आर.ए.एस.) की स्थापना, बायोफ्लोक की स्थापना, आईस बाक्स युक्त मोटर साईकिल, साईकिल, मछली बिक्री हेतु ऑटो, ई -रिक्शा, रेफ्रीजरेटर ट्रक, जलाशय में केज, पेन स्थापना, फिश फिड मिल प्लांट, मछली विक्रय केंद्र कियोस्क का निर्माण, आईस प्लांट स्थापना इत्यादि हेतु आवेदन पत्र 31 दिसम्बर 2023 तक आमंत्रित किये गये है।

श्री पांडे ने बताया कि योजना में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं समस्त जाति, वर्ग की महिला हितग्राहियों को ईकाई लागत का 60 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग आदि के समस्त पुरुष हितग्राहियों को 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। इस योजना में सम्मिलित गतिविधियों का लाभ लेने हेतु इच्छुक, हितग्राही, व्यक्ति, मत्स्य पालक नवीन कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक 14 में स्थित कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग में 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड सबलगढ़, कैलारस, पहाड़गढ़ व जौरा के लिये मत्स्य निरीक्षक श्री तपेश चतुर्वेदी के मोबाइल नंबर 8871276605, विकासखंड मुरैना, अम्बाह व पोरसा के लिये मत्स्य निरीक्षक श्रीमती सुनयना गोस्वामी के मोबाइल नम्बर 9893494772 से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मत्स्योधोग के सहायक संचालक श्री अखिलेश कुमार पांडे के मोबाइल नम्बर 9826055946 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button