ग्राम पंचायत जाफराबाद के पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित
मुरैना 07 दिसम्बर 2023/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने 6 दिसम्बर को ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत जाफराबाद में आधार सीडिंग, अथेंक्टिकेशन, आधारवेस भुगतान (एबीपीएस) में प्रगति सबसे न्यूनतम पाई गई। इसके अलावा पंचायत सचिव मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहते है, इस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सब आरोपों को मानते हुयेसीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने जाफराबाद के पंचायत सचिव औतार सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जौरा रहेगा, इन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।