16वीं विधानसभा के गठन की तैयारियां शुरू नए विधायकों के स्वागत, पंजीयन और सुविधाओं पर चर्चा; प्रमुख सचिवएपी सिंह ने ली बैठक, दिये निर्देश
16वीं विधानसभा के गठन की तैयारियां शुरू नए विधायकों के स्वागत, पंजीयन और सुविधाओं पर चर्चा; प्रमुख सचिवएपी सिंह ने ली बैठक, दिये निर्देश

भोपाल । विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम की घोषणा के अगले ही दिन प्रदेश में 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर भोपाल में विधानसभा सचिवालय में अधिकारियों की बैठक हुई जिसको प्रमुख सचिव एपी सिंह ने संबोधित किया । उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित विधायकों के निर्वाचन की प्रक्रिया की लिखित जानकारी आज शाम तक चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा सचिवालय को मिल जायेगी ।
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग से जानकारी मिलने के बाद आगे का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाएगा। इसके मद्देनजर ही यह बैठक लिया हूं। विधानसभा में सदन के नेता और नेता प्रतिपक्ष के चयन की प्रक्रिया राजनीतिक दलों द्वारा पूरी होने के बाद सदन के शपथ को लेकर सत्र बुलाने की तैयारी विधानसभा सचिवालय द्वारा की जा रही है।
प्रमुख् सचिव श्री सिंह ने कहा कि आज की बैठक में विधायकों के परिचय पत्र उनके आवास, उनके आचार विचार को लेकर विधानसभा सचिवालय द्वारा तैयार की गई पुस्तकों का वितरण करने और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी तय की जा रही है। जल्दी ही विधायकों का प्रबोधन कार्यक्रम भी होगा। प्रमुख सचिव सिंह ने बताया कि प्रबोधन कार्यक्रम में विधायकों को प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा।
विधायकों को कराना होगा पंजीयन
विधानसभा सचिवालय भोपाल पहुंचने वाले विधायकों के स्वागत, पंजीयन और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी कर रहा है। विधायकों को आवास की व्यवस्थाओं को लेकर भी इस बैठक में जिम्मेदारी तय की जा रही है। विधायकों के आवास को लेकर विधायक विश्राम गृह के रेस्ट हाउस के अलावा राज्य शासन को पत्र लिखकर राजधानी के सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस के कमरे 15 दिन के लिए आरक्षित करने को कहा है ताकि विधायकों के रुकने का इंतजाम किया जा सके।