भाजपा की जीत पर उमा बोली यह चुनौती भी और अवसर भी
भाजपा की जीत पर उमा बोली यह चुनौती भी और अवसर भी

भोपाल। अदभुत लेकिन भरोसेमंद खबर लंबे समय बाद निकलकर आयी है। मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को जनता ने सरकार बनाने का मौका दिया है। इस बार के चुनाव परिणामों ने राजनीतिक पंडितों को सिर्फ चौंकाया ही नहीं बल्कि इतिहास भी बनाने का काम किया है। आम आदमी की उम्मीदों से ज्यादा और अटकलों को विराम लगाते हुए जिन आंकडों की जरूरत थी उन सीटों से ज्यादा सीटें देकर जनता ने भाजपा को ये संकेत दिए हैं कि अब आपको भी प्रदेश के लिए हमारी अपेक्षाओं से ज्यादा सोचने की जरूरत है।
उमा बोलीं – मोदी जी की गारंटी और लाड़ली बहना ने कमाल किया
बता दें कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और तेजतर्रार बोलने के लिए चर्चित उमा भारती ने प्रचंड जीत के लिए प्रदेश की जनता को बधाई दी है साथ साथ पार्टी को नसीहत भी दी है। साध्वी उमा भारती ने ट्वीट कर प्रदेश में मिली जीत को पीएम मोदी की गारंटी और शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना को जीत का आधार बताया है।उन्होंने आगे लिखा है कि यह जीत मध्य प्रदेश को भारत का नंबर एक प्रदेश बनाने का अवसर और चुनौती भी है।