श्योपुर से बाबू जण्डेल व विजयपुर से रामनिवास रावत जीते
श्योपुर। विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत गत 17 नवंबर 2023 को हुए मतदान के उपरांत आज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रो की मतगणना पूर्ण सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। ईव्हीएम एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना के उपरांत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के परिणाम घोषित किये गये। घोषित परिणामों के अनुसार श्योपुर से कांग्रेस के अभ्यर्थी बाबू जण्डेल एवं विजयपुर से कांग्रेस के अभ्यर्थी राम निवास रावत निर्वाचित हुए। निर्वाचित अभ्यर्थियों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौपा गया। सामान्य प्रेक्षक श्योपुर विधानसभा क्षेत्र बाबू ए की उपस्थिति में रिटर्निग आफिसर मनोज गढवाल द्वारा कांग्रेस के अभ्यर्थी बाबू जण्डेल को तथा सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र विजयपुर पीसी किशन की उपस्थिति में रिटर्निग आफिसर नीरज शर्मा द्वारा कांग्रेस अभ्यर्थी रामनिवास रावत को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिये गये। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया भी उपस्थित थे।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अभ्यर्थी बाबू जण्डेल को 96844 वोट मिले, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अभ्यर्थी दुर्गालाल विजय को 85714 वोट प्राप्त हुए। कांग्रेस के प्रत्याशी बाबू जण्डेल 11 हजार 130 मतो से विजयी रहें। बसपा के बिहारी सिंह सोलंकी को 23054 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के आदिल खान को 733, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के योगेश त्यागी को 234, परिर्वतन पार्टी ऑफ इंडिया के शिव महेश मोदी जी को 167, आजाद समाज पार्टी के हरिशंकर जाटव को 386, अय्यूब कुरैशी निर्दलीय को 216, तेजपाल आदिवासी निर्दलीय को 209, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी निर्दलीय को 305, बलवान निर्दलीय को 724, मुरलीधर प्रजापति निर्दलीय को 482, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निर्दलीय को 406 एवं हरविलास आदिवासी निर्दलीय को 634 वोट मिले। इसके साथ ही नोटा पर 1801 वोट डाले गये। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से विजयी रहे कांग्रेस के अभ्यर्थी रामनिवास रावत को 69646 वोट मिले, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बाबूलाल मेवरा को 51587 वोट प्राप्त हुए। कांग्रेस के प्रत्याशी रामनिवास रावत 18059 मतो से विजयी घोषित हुए। निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को 44128 तथा बसपा के धारा सिंह कुशवाह को 34346 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के रामनिवास कुशवाह को 1084, दीपक खटीक निर्दलीय को 242, दुर्जन जाटव निर्दलीय को 595, बाबूलाल निर्दलीय को 821, रामपाल आदिवासी निर्दलीय को 932, रामरूप सिंह निर्दलीय को 432, लखन सिंह निर्दलीय को 709, सुल्तान निर्दलीय को 685 वोट प्राप्त हुए। इसके साथ ही नोटा पर 1895 वोट पडे। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में ईव्हीएम से कुल 209713 वोट डाले गये, जिनमें नोटा पर 1794 वोट डाले गये। पोस्टल बैलेट से 2371 वोट डाले गये, जिसमें 2196 विधि मान्य पाये गये, इनमें 07 वोट नोटा पर डाले गये तथा 175 मतपत्र निरस्त हुए। इसी प्रकार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में ईव्हीएम से कुल 205725 वोट डाले गये, जिनमें नोटा पर 1892 वोट डाले गये। पोस्टल बैलेट से 1512 वोट डाले गये, जिसमें से 1377 मत विधिमान्य पाये गये, 03 वोट नोटा पर डले तथा निरस्त मतपत्रो की संख्या 135 रही।