मौसम बिगडा – इंदौर ,धार और बडवानी में बारिश; अगले दो दिन ऐसे ही रहने का अनुमान बताया जा रहा है

मौसम बिगडा – इंदौर ,धार और बडवानी में बारिश; अगले दो दिन ऐसे ही रहने का अनुमान बताया जा रहा है

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम की बरसात हो रही है। प्रदेश के कई शहरों में शनिवार सुबह घना कोहरा रहा और कुछ बूंदा बांदी भी हुई ।राजधानी भोपाल में 10 बजे के बाद भी धुंध छाई हुई है। इंदौर, धार और बड़वानी जिले के सेंधवा में हल्की बारिश हुई। महाकौशल संभाग के जबलपुर में बादल छाए हुए हैं। मालवा के उज्जैन में भी लगातार चार दिन से धूप नहीं निकली है हालांकि देखा जाये तो चंबल , ग्वालियर में मौसम साफ है। खंडवा शहर में 9 बजे से पहले कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मप्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। चक्रवाती हवा और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस वजह से छह दिन से बारिश हो रही है। शुक्रवार को भोपाल, जबलपुर समेत 14 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में बादल छाए रहेंगे।

दिसंबर का पहला सप्‍ताह ऐसा ही रहेगा
आईएमडी भोपाल के वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि 8-9 दिसंबर तक प्रदेश में बादल-हल्की बारिश होगी। दूसरे पखवाड़े की शुरुआत के साथ ठंड का असर भी बढ़ जाएगा। दिसंबर में ग्वालियर, चंबल और पचमढ़ी ज्यादा ठंडे रहेंगे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश में भी रात के टेम्प्रेचर में भी गिरावट होगी।

मौसम के चलते अभी यहां बारिश के आसार
प्रदेश के प्रमुख जिलों में खासकर इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, उमरिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली और शहडोल में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मंदसौर, रतलाम, बुरहानपुर, शाजापुर, आगर-मालवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, गुना, विदिशा, सिवनी और अनूपपुर में भी मौसम बदला रहेगा। प्रदेश के अन्य हिस्सों में बादल छाए रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button