’’विश्व दिव्यांग दिवस’’ 3 दिसंबर को
मुरैना 02 दिसम्बर 2023/प्रति वर्ष के भाँति इस वर्ष भी सामाजिक न्याय विभाग संचालनालय भोपाल द्वारा आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए ’’विश्व दिव्यांग दिवस’’03 दिसम्बर 2023 को मनाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
निर्देशों के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र वीआईपी रोड़ संजय कॉलोनी मुरैना में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। खेल कूद प्रतियोगिता पृथक से 14 दिसम्बर 2023 को शिक्षा विभाग के सहयोग से संपादित की जायेगी।