महावीर इंटरनेशनल चंदना वीरा केंद्र ग्वालियर

यशोदा परियोजना के अंतर्गत
हमने एक डिलीवरी वाली महिला को गोद लिया था ।उसकी डिलीवरी ऑपरेशन से हुई ।आज हमने 1 दिसंबर उसको संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर 10,000 रुपये डिलिवरी का ख़र्चा दिया ।और इससे पहले भी दवाइयों का पूरा ख़र्चा संस्था की ओर से दिया गया था।
आज हमने मीटिंग भी की और सब के नए नए विचार अवगत हुए और आगे के कार्यक्रम की योजना बनाई ।आज की मीटिंग में अध्यक्ष वीरा पुष्पा कोठारी ,वीरा डिप्टी डायरेक्टर शिल्पा मेहता ,वीरा रेनी कोठारी वीरा ममता जैन,वीरा,रितु कोठारी ,वीरा रुचि बोथरा , वीरा मंजु तातेड़ , बीरा निकिता पारख उपस्थित रहीं