भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सहित सिंधिया व मिश्रा आये ग्वालियर
मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे पर किया पौधारोपण, फिर पहुंचे , पीताम्बरा माई के दर्शन करने दतिया, ग्वालियर के ऊषा किरण पैलेस में पार्टी के पदाधिकारियों से की मंत्रणा
ग्वालियर। शुक्रवार दोपहर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वागत किया। और वहां से ऊषा किरण पैलेस में गए। यहां एक गुप्त बैठक लेने के बाद सड़क मार्ग से ग्वालियर होते हुए दतिया के लिए रवाना हुए। दतिया में यहां पीता बरा माई के दरबार में अनुष्ठान में शामिल होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। इससे पहले सीएम ने एयरपोर्ट पहुंचकर पौधा रोपण कर प्रदेश में प्रचंड जीत का दावा किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र दतिया में पीता बरा माई के दर्शनकर ग्वालियर के ऊषा किरण पैलेस में रात का विश्राम करने के बाद शनिवार को नई दिल्ली के लिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार 3 दिसंबर को होने जा रही है।
मतगणना और प्रदेश में सरकार की स्थिति साफ होने के लिए अब से सिर्फ 48 घंटे ही बचे हैं। ऐसे में शुक्रवार अचानक बने कार्यक्रम के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मध्यप्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिय, गृहमंत्री मध्य प्रदेश नरोत्तम मिश्र दोपहर 12 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यह चर्चा का बिषय बना रहा कि भाजपा के हाई कमान यहां कैसे?
वहीं मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को सार्वजनिक होने हैं, लेकिन उससे 48 घंटे पहले 1 दिसंबर को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ग्वालियर आने से सियासी पारा चढ़ गया है। होटल ऊषा किरण पैलेस में ग्वालियर-चंबल अंचल के शीर्ष नेतृत्व के साथ गुप्त बैठक में क्या चर्चा हुई है इसको लेकर कयास जारी हैं। ग्वालियर-चंबल की एक-एक सीट का हाल भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जाना है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा के आगमन से पूर्व ही ग्वालियर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने एयरपोर्ट परिसर में खुशहाली के लिए पौधा रोपण किया।
सीएम ने कहा बहनों ने दिया है आर्शीवाद
शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से लेकर लाड़ली बहना योजनाओं ने बहनों के दिलों में जगह बनाई है। महिलाओं को जो स मान मिला है उसका असर उनके जीवन में भी देखने को मिलेगा। यही कारण है कि बहनों ने चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लिया है। केंद्र की पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित सभी योजनाएं जनता के लिए दी हैं। यही कारण है कि जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने किया सरकार बनने का दावा
ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश में जनता के आशीर्वाद से बनने जा रही है। 48 घंटे बाद फैसला आना शेष है। तब तक के लिए इंतजार कीजिए। मु यमंत्री कौन बनेगा के सवाल पर वह बिना जबाव दिए आगे बढ़ गए।