विवाद का समझौता करने बुलाया, मारे चाकू, हाथ पैर तोड़े
ग्वालियर। पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए सात बदमाशों ने एक युवक की मारपीट कर चाकू मार दिए। बदमाशों ने युवक को समझौता करने के लिये बुलाया था। और फिर कार्यालय में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और फिर चाकू से हाथ व पैर पर कट लगाये और फिर डंडों से मारपीट कर उसके हाथ पैर तोड़ दिये। घटना बिजौली थाना क्षेत्र के राई तिराहा के पास पाल टोल टैक्स मैस हसनपुरा की है। हमलावर टोल प्लाजा पर काम करने वाले बताये जा रहे हैं। वारदात के बाद खड़े हुये हमला वर भाग खड़े हुए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराकर आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
बिजौली थाना पुलिस ने बताया कि रतवाई निवासी योगेन्द्र सिंह जाट उर्फ लालो पुत्र अशोक जाट बीते रोज अपने गांव जा रहा था। अभी वह टोल के पास पहुंचा तो सत्यम सिकरवार ने उसे आवाज देकर बुलाया तो वह उसके पास गया। योगेन्द्र को सत्यम ने अपने आफिस में बुलाया और पुरानी रंजिश को लेकर राजीनामे की बात चल रही थी। तभी उनमें कहासुनी हो गई और आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर लाठी डंडों और चाकू से हमला कर दिया।
हमले में योगेन्द्र शरीर पर चाकू लगने से दो तीन घाव हो गये और उसके हाथ पैर में भी गंभीर चोटें आईं। योगेन्द्र के साथ मारपीट करने के बाद सत्यम सिकरवार, शिवम सिकरवार, अमन, संदीप, शैलू व एक अज्ञात ने उससे गाली देते हुए भाग गये। वारदात का पता उस समय चला जब वहां से गुजर रहे कुछ योगेन्द्र के परिजनों ने उसकी बाइक आफिस के बाहर देखी और अंदर से चिल्लाने की आवाजे सुनीं तो अंदर जाकर देखा तो योगेन्द्र घायल पड़ा था। मामले की सूचना परिचतों ने पुलिस को दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।