कोहरे के दौरान संरक्षित रेल संचालन हेतु
रनिंग स्टाफ संरक्षा संगोष्ठी, (एसटीसी/झाॅंसी)
दि. 01.12.23 को एसटीसी/झाॅंसी में कोहरे के दौरान संरक्षित रेल संचालन सुनिष्चित करने हेतु रनिंग स्टाफ के मार्गदर्षन हेतु संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में मंडल रेल प्रबंधक, झाॅंसी श्री दीपक कुमार सिन्हा, वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय), झाॅसी श्री अखिल शुक्ला, वरि. मंडल विद्युत इंजीनियर (परि.), झाॅंसी श्री अशोक प्रिय गौतम, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी, झाॅंसी श्री अतुल यादव, वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) श्री जे संजय कुमार, झाॅंसी श्री प्राचार्य एसटीसी, झाॅंसी श्री ऋषि राज, सहा. मंडल याॅंत्रिक इंजीनियर (ओ एण्ड एफ), झाॅंसी श्री एस के शर्मा, सहा. मंडल विद्युत इंजीनियर (परि.), झाॅंसी श्री अनिरूद्ध कुमार शुक्ला, मुख्य लोको निरीक्षक, लोको पायलट एवं सहा. लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर द्वारा सहभागिता की गई।
संगोष्ठी के माध्यम से रनिंग स्टाफ को कोहरे के दौरान गाड़ी संचालन के समय ली जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया एवं मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में धैर्य रखते हुये नियमों का अनुपालन सुनिष्चित करते हुये किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए, विगत में हुई घटनाओं से सीख लेने हेतु प्रेरित किया।
कोहरे के दौरान सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने हेतु रेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई फाॅग सेफ डिवाइस एवं सिगनल लोकेषन बुक के महत्व को बताते हुये, उचित उपयोग हेतु प्रेरित किया गया।
संगोष्ठी के दौरान रनिंग स्टाफ को कोहरे के समय संरक्षा के नियमों पर आॅन लाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर विजय प्रतिभागियों के मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया।