सरकार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, कांग्रेस को है एतराज; पीसी शर्मा बोले यह दबाव बनाने का तरीका है
सरकार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, कांग्रेस को है एतराज; पीसी शर्मा बोले यह दबाव बनाने का तरीका है

भोपाल।मौजूदा सरकार ने कल यानि िक 30 नवंबर को कैबिनेट की ब्ैठक बुलाई है जिसको लेकर कांग्रेस काफी मुखर है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे शासनकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक 30 नवंबर को सुबह 11.15 बजे वल्लभ भवन में बुलाई गई है। इसमें सभी मंत्रियों के साथ सीनियर अधिकारियों को भी बुलाया गया है। कैबिनेट का कोई एजेंडा नहीं है। इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस मामले में प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह भाजपा की मतगणना में दबाव डालने की कोशिश है। बिना एजेंडे की बैठक बुलाने का मकसद यही है कि हालत खस्ता है। कैसे अधिकारी-कर्मचारियों पर दबाव डाला जाए, मतगणना को प्रभावित करने के लिए भाजपा दबाव डालने का काम कर सकती है।
पीसी शर्मा ने कहा है कि बालाघाट में तारीख के पहले पोस्टल बैलेट की छंटनी करके हेराफेरी करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों ने भाजपा को वोट नहीं किया है, इसलिए अधिकारी सजग हैं, ये कुछ कर नहीं पाएंगे। स्ट्रॉन्ग रूम में 24 घंटे हमारे एजेंट्स अलर्ट हैं।’
10 साल में मतगणना से पहले कभी नहीं हुई कैबिनेट
मतगणना से 3 दिन पहले पिछले 10 साल में कोई कैबिनेट बैठक नहीं हुई है। आचार संहिता के दौरान मुख्यमंत्री कैबिनेट बैठक बुला सकते हैं, लेकिन कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकते। यह बैठक मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की विदाई को लेकर बुलाई जाना बताई जा रही है।
कांग्रेस ने सभी उम्म्ीदवारों को किया सतर्क
मतगण्ना के दिन कांग्रेस प्रत्श्याशी अपनी निगरानी कडी रखें। इस आशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सभी जगह भेज दी गई हैं।