मावठे के बाद आसमान में छाया घना कोहरा; अभी आगामी दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

मावठे के बाद आसमान में छाया घना कोहरा; अभी आगामी दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम की मेहरबानी बनी हुई है। बता दें कि बुधवार सुबह इंदौर, भोपाल, सागर, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। इस वजह से 1 किमी तक विजिबिलिटी रही। 10 बजे के बाद कोहरा कुछ छंटा जरूर, लेकिन हल्की धुंध छाई हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक 29 नवंबर की रात से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इससे बारिश का दौर फिर से शुरू होने का अनुमान है। आज भी हल्की बारिश होगी। दिन का टेम्प्रेचर 8 से 9 डिग्री तक लुढ़क गया है। ठंड को देखते हुए भोपाल, इंदौर, डिंडोरी-सागर में नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाओं की टाइमिंग बदल दी गई है। यहां बुधवार सुबह 9 बजे से क्लास लगीं।

रायसेन में बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच मावठा गिरा। मौसम को देखते हुए कृषि उपज मंडी में आज से तीन दिन के लिए नीलामी बंद कर दी गई है। रायसेन में बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच मावठा गिरा। मौसम को देखते हुए कृषि उपज मंडी में आज से तीन दिन के लिए नीलामी बंद कर दी गई है।

इंदौर- दूर तक देखना हुआ मुश्किल
जानकारी के मुताबिक इंदौर में बुधवार सुबह से 10 बजे तक घना कोहरा बना रहा। इसकी वजह से दो सौ मीटर दूर तक देखना मुश्किल रहा। इससे वाहन चालकों को हेड लाइट ऑन करके गाड़ियां चलाना पड़ीं।

भोपाल में घना कोहरा, बादल छाए रहे
भोपाल में बुधवार सुबह घना कोहरा रहा। सुबह 10 बजे के बाद भी धुंध पूरी तरह से नहीं छंटी। बादल छाए हुए हैं। साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत भी बारिश से हो सकती है।

छिंदवाड़ा-सिवनी सबसे ठंडे, पारा 18.4 डिग्री रहा
छिंदवाड़ा लगातार दूसरे दिन मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 18.4 डिग्री रहा। सिवनी में भी पारा 18.4 डिग्री ही दर्ज किया गया। भोपाल में 25.7 डिग्री, ग्वालियर में 24.9 डिग्री, नर्मदापुरम में 24.9 डिग्री, इंदौर में 24 डिग्री, खंडवा में 24.1 डिग्री, खरगोन में 28 डिग्री और पचमढ़ी में 25 डिग्री तापमान रहा। उज्जैन में 24.8 डिग्री, जबलपुर में 20 डिग्री, खजुराहो में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button