उप निरीक्षक यातायात संजय सिंह ने यातायात जागरुकता अभियान के साथ-साथ1558  वाहनों के किए चालान

*यातायात विभाग का यही है नारा सुरक्षित हो सफर तुम्हारा *
नवंबर 2023 को यातायात माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ,सीओ ट्रैफिक मोo जियाउद्दीन अहमद एवं अर्जुन सिंह यातायात निरीक्षक के निर्देशन में  उप निरीक्षक यातायत संजय कुमार सिंह के द्वारा अपनी टीम के साथ बांदा जनपद के अतर्रा तहसील एवम बबेरू तहसील में नवंबर माह में सघन जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 1558 वाहनों दो पहिया, चार पहिया सहित सभी वाहनों का चालान किया गया और सभी को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया जिन दो पहिया वाहनों में सवार बिना हेलमेट , तीन सवारी, वाहन चलाने के गलत तरीके एवं चार पहिया वाहन में चालकों के सीट बेल्ट आदि जो नहीं लगाए हुए थे ऐसे वाहनों का चालान किया गया और उन सभी को उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी l ताकि आप सुरक्षित रहे किसी भी प्रकार का कोई भी दुर्घटना ना होने पावे और सभी लोग सुरक्षित यात्रा कर अपने गंतव्य पहुंच सके किसी भी जनहानि होने की संभावना ना हो
उपनिरीक्षक संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल एवं सीओ ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद एवं अर्जुन सिंह यातायात निरीक्षक  के निर्देशानुसार यातायात  के द्वारा जागरुकता अभियान नवंबर माह में चलाया जा रहा है ताकि लोगों को नियमों के बारे में जानकारी हो सके और सुरक्षित अपने गंतव्य को जा सके और सभी लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें l इसी क्रम में हमारी टीम ने जनपद के बबेरू, अतर्रा  में सघन अभियान चला करके 1558 के करीब चालान 28नवम्बर तक किए हैं इसमें हमारी टीम का विशेष सहयोग रहा है और हमारे उच्च अधिकारियों का महत्त्वपूर्ण निर्देशन रहा है यातायात माह नवंबर में हजारों लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया है और सभी ने यातायात को नियमों को समझा है और आगे आने वाले समय पर इसका पालन करने का प्रण लिया है ताकि  सभी की यात्रा सुगम सुरक्षित हो सकेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button