शहडोल पटवारी मर्डर केस में उमा भारती ने अपनी ही सरकार को कोसा
शहडोल पटवारी मर्डर केस में उमा भारती ने अपनी ही सरकार को कोसा

भोपाल। प्रदेश की पूर्व सीएम साध्वी उमा भारती सही को सही और गलत को गलत कहने में नहीं चुकती। जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम उमा भारती ने एक बार फिर मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि बीते शनिवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी में खनन माफिया द्वारा एक पटवारी की हत्या के मामले में ट्वीट करते हुए उन्होने इसे शर्मनाक बताया है। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश की सारी व्यवस्था समाज, शासन, प्रशासन सबके लिए कलंक है। इससे पहले रविवार को कमलनाथ ने भी इस मामले में इस मामले पर शोक जाहिर करते हुए शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया था। इसी के साथ उन्होने अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग भी की है।
उमा भारती ने जताई नाराजगी
शहडोल में पटवारी प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य घटना के बाद से सनसनी का माहौल है। कांग्रेस तो इसे लेकर हमलावर है ही, अब उमा भारती भी इस मामले को लेकर सामने आ गई हैं। उन्होने अपनी ही पार्टी की सरकार की आलोचना करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है कि “शहडोल के ब्यौहारी में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने के कारण एक सरकारी कर्मचारी की हत्या, मध्य प्रदेश की सारी व्यवस्था समाज, शासन, प्रशासन सबके लिए कलंक एवं शर्मनाक है, अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही हो।” ये कोई पहली बार नहीं है जब उमा भारती ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज़ उठाई हो। इससे पहले भी वो अवैध रेत उत्खनन और शराब को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाती आई हैं।