जिला न्यायालय परिसर में पीड़ित प्रतिकर योजना- 2015 की बैठक का आयोजन
श्योपुर, 26 नवंबर 2023
श्री आर.के.गुप्त, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पीड़ित प्रतिकर योजना- 2015 की बैठक आहूत की गई।
जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत लंबित 02 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा शेष प्रकरणों की जांच कर संबंधितों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गएहैं।
ज्ञातव्य हो कि श्री आर.के. गुप्त द्वारा जिला न्यायालय, श्योपुर में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पद पर श्योपुर में इसी सप्ताह पदभार गृहण किया गया है। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना विधिक सेवा प्राधिकरण की सबसे संवेदनशील योजनाओं में से एक है क्योंकि इसमें अपराध के परिणामस्वरूप पीड़ित को हुई क्षति की क्षतिपूर्ति प्रदान करने की कार्यवाही की जाती है ताकि पीड़ित समाज में पुर्नस्थापित हो सके। अतः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इस योजना पर प्राथमिकता की दृष्टि से कार्यवाही करे।
म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के अंतर्गत गंभीर अपराध जैसे- हत्या, एसिड अटैक, बलात्संग एवं घोरउपहति जैसे अपराधों पीड़ितों अथवा उनके आश्रितों की क्षतिपूर्ति के रूप से अंतरिम एवं अतिम रूप से आर्थिक सहायता दी जाती है। यह योजना वर्ष 2015 से लागू है।
उक्त बैठक में श्री आर.के. गुप्त., प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, श्री लीलाधर सोलंकी, विशेष न्यायाधीश, श्योपुर श्री संजय कुमार, कलेक्टर, जिला श्योपुर, श्री रायसिंह नरवरिया, पुलिस अधीक्षक जिला श्योपुर, श्री संतोष बघेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्योपुर, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर उपस्थित रहे।