कलेक्टर की पहल से युवाओं को मिलेगी सरकारी जॉब, निशुल्क कोचिंग से तैयार हुए 56 छात्र देंगे परीक्षा

कलेक्टर की पहल से युवाओं को मिलेगी सरकारी जॉब, निशुल्क कोचिंग से तैयार हुए 56 छात्र देंगे परीक्षा

कटनी कलेक्टर अपने बेहतर कार्य के लिए जाने जाते हैं, वो कभी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए मध्याह्न भोजन की जांच करते हैं, तो कभी लोगों को टीबी मुक्त बनाने के लिए अभियान छेड़ देते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने युवाओं को रोजगार देने की नहीं बल्कि उन्हें शासकीय सेवा में लाने के लिए भारत निर्माण कोचिंग की शुरुआत की है, जिससे वो नि:शुल्क कोचिंग लेकर यूपीएससी, एसएससी, एमपीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग जैसे महत्वपूर्ण पदों की तैयारियों कर सकें। दरअसल भारत निर्माण कोचिंग की शुरुआत 7 अगस्त को की गई थी, जिसमें अब करीब 128 युवक और युवतियां शामिल होकर नि:शुल्क कोचिंग का लाभ ले रहे हैं। बड़ी बात ये है कि इसमें शामिल होने वाले अधिकांश युवा दूर दराज इलाकों से आते हैं, जो यहां बनी लायब्रेरी में रखी 200 से अधिक विभिन्न प्रकार की पुस्तकें पढ़कर अपनी तैयारियां तेज करते हैं। इन युवाओं का हौसला अफजाई के लिए गौतम आईएएस एकेडमी के संचालक सिद्धार्थ गौतम से लेकर कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन पहुंचकर पढ़ाई कराते हुए अपना अनुभव साझा करते रहते हैं।

आने वाले 17 दिसंबर को एमपीपीएससी के एग्जाम होने हैं, जिसमें शामिल होने भारत निर्माण कोचिंग के 56 छात्र शामिल होने जा रहे हैं। इन बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद ने उनके लिए अब 2 घंटे की जगह 3 घंटे की क्लॉस करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि लोगों को शिक्षा और शासकीय सेवाओं से जोड़ने के लिए भारत निर्माण कोचिंग की शुरुआत केसीएस स्कूल में शुरू की है। इसके लिए रेडकॉस की मदद ली गई हैं, जिसमें अलग-अलग कोचिंग में पढ़ा चुके अनुभवी तीन शिक्षकों को रखा गया। वहीं, युवाओं को बीच-बीच में कभी वन विभाग के रेंजर तो कभी पुलिस विभाग के अधिकारी पढ़ाने आते हैं। मेरे द्वारा भी बच्चों को आगामी परीक्षा के शुभकामनाएं देने के साथ उनकी पढ़ाई कैसी चल रही, इसका जायज़ा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button