नाराज 1500 किसानों ने मांगी सामूहिक आत्मदाह की अनुमति

सिंचाई परियोजना में उचित मुआवजे की कर रहे लगातार मांग
भोपाल। प्रदेश के बुरहानपुर जिले में करीब डेढ़ हजार किसानों ने राष्ट्रपति से सामूहिक आत्मदाह की अनुमति मांगी है। जिले की खकनार तहसील के तीन गांव पांगरी, बसाली और नागझीरी के किसान गुरुवार को एकत्रित हुए और राष्ट्रपति के नाम लेटर लिखा। जिसमें उन्होंने कहा है कि पांगरी सिंचाई परियोजना का काम बिना मुआवजा तय किए शुरू होता है तो वे सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे।
पांगरी के माध्यम से होना है सिचांई –
खकनार क्षेत्र के ग्राम पांगरी में मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत सिंचाई परियोजना प्रस्तावित है। गुरुवार को पांगरी में जल संसाधन विभाग के सब इंजीनियर इंद्रजीत उरमलिया बांध बनाने वाले स्थान पर झंडी लगाने गए थे, तब किसानों ने उन्हें झंडी लगाने से रोक दिया। किसानों का कहना है कि मुआवजा मूल्य का निर्धारण नहीं हुआ है। इसे लेकर किसानों की बैठक भी हुई, जिसमें जल संसाधन विभाग के अफसर भी पहुंचे थे।