छोटे-छोटे बच्चों को खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच कैसे करें, डेमो दिया
मुरैना 24 नवम्बर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन मुरैना द्वारा स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों को खाद्य पदार्थो में मिलावटी की कैसे जांच करें, इस प्रकार के डेमो दिये जा रहें है। इसके तहत जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती किरन सेंगर ने बताया कि 24 नवम्बर को श्री कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम मोहनपुरा ग्राम पंचायत गोपी तहसील मुरैना में बच्चों को मिलावट की कैसे जांच करें, जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेकेट्स खाद्य पदार्थो को खरीदते समय लेवल की जांच करें, क्या-क्या सावधानी रखें आदि के बारे में जानकारी दी।
खाद्य पदार्थ मिलावट की जांच करने के लिये प्रयोग संबंधी पेम्पलेट बच्चों को बांटे गये। विभाग द्वारा बेनर्स के माध्यम से शुद्ध खान-पान तथा पोषण संबंधी जानकारी दी गई। बच्चों एवं मौके पर उपस्थित व्यक्तियों को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया, जिस पर संपर्क कर अपने क्षेत्र में हो रहीं मिलावट संबंधी सूचना कार्यालय को अवगत कराने की बात कही। कार्यक्रम में श्री गिरीश राजौरिया, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया तथा चलित खाद्य प्रयोगशाला के तकनीकी सहायक श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, विद्यालय के प्राचार्य श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर सहित विद्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित था।