सोशल मीडिया पर इकबाल सिंह के एक्टेंश्न को लेकर दिनभर चली खबर; किसी भी बडे स्तर से नहीं मिला एप्रूबल , संभव हो कि नये को मिले प्रभार
सोशल मीडिया पर इकबाल सिंह के एक्टेंश्न को लेकर दिनभर चली खबर; किसी भी बडे स्तर से नहीं मिला एप्रूबल , संभव हो कि नये को मिले प्रभार
भोपाल।बीते दो दिनों से प्रदेश के मुख्य सचिवको लेकर तरह तरह की कवायद चल रही है। दरअसल श्री सिंह का कार्यकाल पूरा होने वाला है िजसको लेकर नये नामों पर भी चर्चा ने जोर पकडा है। अभी ताजा हालात ये है कि प्रदेश् के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के एक माह के कार्यकाल के एक्सटेंशन की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को इस मामले में स्पष्टीकरण के लिए आगे आना पड़ा। उन्होंने मीडिया को जारी मैसेज में कहा है कि सोशल मीडिया में एक फेक न्यूज वायरल हो रही है। इसमें कहा जा रहा है कि मुख्य सचिव बैंस को चुनाव आयोग ने एक माह का एक्सटेंशन दिया है। राजन ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह का कोई एप्रूवल चुनाव आयोग की ओर से नहीं दिया गया है।
मुख्य सचिव बैंस का कार्यकाल इसी माह 29 नवंबर को खत्म हो रहा है और इसके बाद तीन दिसम्बर को होने वाली मतगणना के पहले चुनाव आयोग की अनुमति के बाद किसी न किसी को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी जाना है। इस मामले में अभी चुनाव आयोग से कोई एप्रूवल नहीं दिया गया है कि प्रदेश का अगला मुख्य सचिव कौन होगा। हालांकि प्रशासनिक हल्के में चर्चा है कि आयोग को इस पद के लिए तीन नामों के पैनल भेजे गए हैं। वहीं यह बात भी कही जा रही है कि सरकार की ओर से पूर्व में ही मुख्य सचिव बैंस के एक्सटेंशन का प्रस्ताव भेजा गया है।
किसी वरिष्ठ को ही मिलेगा मौका
इधर आयोग के सूत्रों का कहना है कि मुख्य सचिव पद के लिए जो भी नाम तय होगा वह एमपी में पदस्थ एसीएस स्तर के अफसरों के नामों में से कोई एक होगा। चूंकि तीन दिसम्बर के बाद नई सरकार का गठन होगा और मुख्यमंत्री अपनी पसंद के मुख्य सचिव नियुक्त करेंगे, इसलिए आयोग चुनावी व्यवस्थाओं के संचालन के मद्देनजर एमपी में पदस्थ किसी अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपकर चुनाव कार्यों का संचालन कराएगा।