भोपाल कलेक्टर सडकों पर जाना प्रदूषण का हाल
भोपाल कलेक्टर सडकों पर जाना प्रदूषण का हाल

भोपाल। राजधानी भोपाल में जमीन पर बैठकर कलेक्टर ने देखी प्रदूषण की असल स्थ्िति को समझाा। हुआ यूं कि भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को अफसरों के साथ पॉल्युशन अंडर कंट्रोल व्यवस्था को देखा। होशंगाबाद रोड पर वे सड़क किनारे जमीन पर ही बैठ गए और पीयूसी के संबंध में जानकारी ली। जिन गाड़ियों की पीयूसी नहीं है, उन्हें 15 दिन में सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य किया गया है। इसके बाद चालानी कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने अफसरों को दिए हैं।
बता दें कि भोपाल कलेक्टर ने सबसे पहले 5 नंबर स्थित दुर्गा पेट्रोल पंप एवं पॉलीटेक्निक स्थित पेट्रोल पंप पर पीयूसी जांच की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को उनके पंप पर पीयूसी की जांच व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। भोपाल शहर के बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर कलेक्टर ने वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच करने एवं पीयूसी न होने की स्थिति में चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एडीएम हरेंद्र नारायण, आरटीओ संजय तिवारी, पॉल्युशन कंट्रोल के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कमर्शियल गाड़ियों पर अभी चालानी कार्रवाई होगी
कलेक्टर सिंह के निर्देश के बाद से वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच की जा रही है। कमर्शियल वाहनों में पीयूसी न होने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। जिसके अंतर्गत 5 हजार रुपए तक के चालान का प्रावधान है। इसके साथ प्रायवेट वाहनों को पीयूसी कराने 15 दिन का समय दिया जा रहा है। इसके बाद इन पर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी। भोपाल शहर के बिगड़ते AQI स्तर को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है।