इलाज के दौरान दो कैदियों ने दम तोडा
इलाज के दौरान दो कैदियों ने दम तोडा
जबलपुर । जो होना होता है वो आखिरकार हो जाता है। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल जबलपुर में अलग-अलग मामलों में बंद दो बंदियों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। बंदियों की मौत होने पर जेल प्रशासन द्वारा सिविल लाइन थाने में सूचना दी जाने पर मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया है।
यह है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल के प्रहरी अनुराग शर्मा ने सूचना देकर बताया कि गोहलपुर थाने में 4 प्रकरणों में आरोपी सुदीप चौधरी, उम्र 59 वर्ष, निवासी विजय नगर, अग्रसेन वार्ड, जेल में बंद था। उसकी तबीयत बिगड़ने पर 16 नवंबर को इलाज के लिए जेल से मेडिकल अस्पताल रिफर कर भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी।
You are my breathing in, I own few blogs and often run out from brand :). “To die for a religion is easier than to live it absolutely.” by Jorge Luis Borges.
I really like your writing style, wonderful info , thanks for putting up : D.