वन प्रशिक्षण संस्थान हिमाचल प्रदेश से आये वन रक्षकों ने घूमा तपोवन
ग्वालियर। ग्वालियर सामाजिक वानिकी अनुसंधवृत तपोवन परिसर में बुधवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिये वन प्रशिक्षण संस्थान एफटीआई चैल, हिमाचल प्रदेश से वनरक्षकों का एक दल आया यह वन रक्षकों का दल एफटीआई संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे 71 वें बैच के बताये गये हैं। वनरक्षकों के द्वारा तपोवन रोपणी ग्वालियर में किस तरह से पौधों की नर्सरी तैयार की जाती है आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया। भ्रमण के दौरान वन रक्षक प्रशिक्षणार्थियों को नेचर ट्रेकिंग के साथ पौधा तैयारी, ग्राफ्टिंग करना, कलम लगाना, वर्मी कंपोस्ट आदि के बारे में ग्वालियर सामाजिक वानिकी अनुसंधन वृत के अधिकारियों के द्वारा विस्तार से बताया गया। तपोवन रोपणी स्टाफ द्वारा इस तपोवन प्रशिक्षण संस्थान में आये हुये दो दर्जन से अधिक वन रक्षकों के दल को वन विभाग के द्वारा किये जाने वाले प्लानटेशन की भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। हिमाचल प्रदेश जैसे बर्फीले इलाके से आने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया एवं आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की विजिटर्स बुक में प्रशंसा दर्ज की।