प्रदेश में पांच दिन बाद 26 नवंबर से करवट लेगा मौसम; मालवा के इंदौर, भोपाल-उज्जैन में सिस्टम का असर
प्रदेश में पांच दिन बाद 26 नवंबर से करवट लेगा मौसम; मालवा के इंदौर, भोपाल-उज्जैन में सिस्टम का असर

भोपाल। अब एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। इस बात के संकेत मिल गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारत से एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी विक्षोभ का असर मध्यप्रदेश में भी रहेगा। खासकर पश्चिमी हिस्से यानी इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग के जिलों में 26 से 28 नवंबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है। यह सीजन का पहला मावठा होगा। इसके बाद सर्दी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिसंबर का पहला सप्ताह तेज सर्दी वाला रहेगा। इससे पहले दिन-रात के टेम्प्रेचर में कभी गिरावट, तो कभी बढ़ोतरी हो रही है।
यहां है वर्षा की संभावना
26-27 नवंबर को इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में असर रहेगा।
27-28 नवंबर को भोपाल समेत पश्चिमी मप्र में बारिश।